प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद हुई कार्यवाही
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस ने मनचलों पर शिकंजा कसते हुए स्कूल के बाहर खड़े हुए तीन युवकों को हिरासत में ले लिया।
सोमवार को गर्ल्स स्कूलों के पास मनचलों द्वारा छात्राओं पर फब्तियां कसने व छेड़छाड़ करने की शिकायत प्रधानाचार्य ने पुलिस से की थी। जिसपर कोतवाली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और सुबह स्कूलों के आसपास सादा वर्दी में मनचलों की तलाश में जुट गई। कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर स्वयं स्कूलों के बाहर मनचलों की खबर लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े और स्कूलों के आसपास बिना वजह घूम रहे युवकों को पूछताछ की पुलिस के पहुंचते ही वहां खड़े मनचले दौड़ गए पुलिस ने दौड़ कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया कोतवाल राजपाल तोमर ने बताया कि पकड़े गए युवक के परिजन के मान मनोबल के बाद हिदायत देकर उनको छोड़ दिया गया है ।उन्होंने कहा कि मनचलों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
स्कूलों के आसपास भीड़ वाले इलाकों में सादा वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी – कोतवाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने बताया कि स्कूल ,कॉलेजों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादा वर्दी में महिला कांस्टेबल दरोगा तैनात रहेंगे।छात्राओं महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए पाए जाने पर मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी