
मैनपुरी। फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग कर भोले भाले लोगों का धन हड़प कर जाने वाले गिरोह का बेबर पुलिस ने भण्डाफोड़ कर दिया है।
आपको बता दें कि काफी समय से पुलिस को शिकायतें मिल रहीं थीं कि अनजाने फोन काॅल के जरिये बातों में उलझाकर उनसे बैंक अथवा एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछ लिया जाता है तथा कुछ ही देर के बाद उनके खाते से लाखों की रकम साफ कर दी जाती है। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने ऐसे गिरोह का भण्डाफोड करने के लिये करने केे लिये सख्त निर्देश जारी किये थे। सीओ भोगांव अमर बहादुर ने उक्त गिरोह को रंगे हाथों दबोचने के लिये मुखिबिरों का जाल बिछवाया जिसके परिणाम स्वरूप एक आरोपी विशाल गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी पुराना बाजार तथा अंकित गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी आरपी नगर कस्बा व थाना बेबर को हिरासत में ले लिया। प्रैसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सिमों का देश विरोधी गतिविधियों में प्रयुक्त करने की जांच चल रही है। पकडे गये अभियुक्तों के पास पुलिस को 55 फर्जी तरीके से प्राप्त एक्टीवेटिड सिमकार्ड 196 ब्लैंक सिमकार्ड तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। जबकि एक आरोपी निखिल गुप्ता पुत्र सुशील कुमार निवासी थाने वाली गली कस्बा बेबर फरार हो गया। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
गिरोह का भण्डाफोड करने वाली टीम
मैनपुरी। फर्जी सिमकार्ड केे गिरोह का पर्दाफास करने वाली टीम में थाना बेबर के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही, उ0नि0 सुनील भरद्वाज, धर्मेन्द्र सिंह, कुलदीप, पवन कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह तथा साइवर सैल मैनपुरी से निरीक्षक विक्रम सिंह, मनोज सक्सेना, जोगेन्द्र सिंह थे।










