शादी कर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूटेरी दुल्हन एंव साथी गिरफ्तार

फर्जी आधार कार्ड बना कर नाम बदलकर करवाते थे शादी, झूठा मुकदमा दर्ज कर हड़पते थे रुपये

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने शादी कर ठकी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफास किया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शादी कर ठगी करने वाले गैंग की लुटेरी दुल्हन एवं उसके साथियों को दिखतौली के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गैंग फर्जी आधार कार्ड बनाकर एवं नाम बदल कर शादी करवाता था। बाद में युवकों को दुष्कर्म व दहेज उत्पीड़न जैसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपये हड़पते थे। पुलिस ने कल्पना और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने शादी करके ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने पर प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम का उत्साह वर्धन किया।एसपी ग्रामीण ने बताया कि तीन अक्तूबर को हरीबाबू निवासी दिखतौली ने पत्नी कल्पना के गुम होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कल्पना की शादी हरीबाबू से वर्ष 2010 में हुई थी। इसके बाद कल्पना ने अपनी दोस्त मालती नागर, मनोज एवं गोपाल के साथ मिलकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाकर लगभग तीन माह पूर्व संजीव दीक्षित निवासी नंगला बोझ थाना डौकी हाल निवासी मौहल्ला एकता कालौनी थाना ताजगंज जिला आगरा से 1,65000 रूपये ठग लिये। इतना ही नहीं उससे एक लाख रुपये की और मांग की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला आरती उपाध्याय (सही नाम कल्पना पत्नी हरीबाबू) को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने संगीता उपाध्याय उर्फ मालती नागर निवासी नई आवादी रहना उत्तर, और गोपाल निवासी शेरपुरा भूड़ा थाना नारखी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें