बांदा: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद में पुलिस का आपरेशन क्लीन अभियान फिर शुरू हो गया। इसी कड़ी में पुलिस ने खेत पर ट्यूबवेल के नजदीक चल रही बड़ी असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मौके से चार बने व चार अधबने तमंचों व कारतूसों के साथ उपकरण बरामद किए।

ऑपरेशन क्लीन के तहत बिसंडा थाना पुलिस को मिली कामयाबी

पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को मीडिया वार्ता के दौरान अपर एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने बताया कि एसपी अभिनंदन के निर्देश पर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को चिल्ला थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव में सत्यम सिंह पुत्र रामनारायण के खेत पर ट्यूबवेल के नजदीक अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है।

खेत पर ट्यूबवेल के नजदीक चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री

तत्काल संज्ञान लेते हुए चिल्ला पुलिस ने बिसंडा थानाध्यक्ष आनंद कुमार को सूचना दी। इस पर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, कांस्टेबिल उत्कर्ष शुक्ला, शिवकुमार, अमित कुमार, अंकित यादव के साथ मौके पर पहुंचे और छापा मार कार्रवाई करते हुए गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा पुत्र रामप्रभु विश्वकर्मा, बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव निवासी सत्यदेव सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राम नरायन उर्फ भोला सिंह और सरधुवा (चित्रकूट) थाना क्षेत्र के दरसेड़ा गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ बच्चू पुत्र रोहित सिंह उर्फ बड़े को असलहा बनाते रंगे हाथों दबोच लिया।

मौके से चार बने 315 बोर व चार अधबने तमंचों समेत कारतूस, खोखा व उपकरण बरामद किए। अपर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे थे। असलहा बनाकर आसपास के जनपदों में चार से पांच हजार रुपये में बेचते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले