पुलिस ने किया शातिर गैंग का किया भंडाफोड़, फरार बदमाशों की गिरफ्तारी का हो रहा प्रयास

गोपाल त्रिपाठी 
– पांच बदमाश गिरफ्तार, चोरी की आठ बाइक बरामद
– कई बाइक चोरी में शामिल थे आरोपी
 गोरखपुर। गोला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच शातिर चोरों व चोरी की आठ मोटरसायकिलों को बरामद किया है जबकि तीन चोर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किये गए बदमाशों में एक पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश भी शामिल है।
शुक्रवार को गोला थाने मे घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि गुरूवार की रात पौने ग्यारह बजे कोतवाल नासिर हुसैन अपने हमराहियों के साथ गोपालपुर तिराहे पर गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सहदोडाड़ से चोरी गयी मोटरसायकिल के साथ कुछ लोग बाइक से गोपालपुर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने चंदौली पैट्रोल पंप के पास घेराबंदी की।
इसी दौरान मोटरसायकिलों पर सवार आठ युवक आये लेकिन पुलिस को देखते तीन युवक फरार हो गए जबकि पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों व तीन बुलेट सहित सभी मोटरसायकिलों को पुलिस थाने ले आयी। पूछताछ में युवकों की पहचान 25 हजार के ईनामी बदमाश चंदन राय पुत्र राजकुमार राय निवासी सहड़ौली, आदित्य नारायण तिवारी उर्फ विक्की पुत्र परमात्मा, निवासी बिजुलियाडाड़, आशुतोष यादव पुत्र रामजीत, निवासी अहिरौली निकेत शुक्ल उर्फ मोनू पुत्र अजीत, निवासी गोपालपुर, असलम खां पुत्र नासिर, निवासी कोहड़ी बुजुर्ग के रूप में हुई। इनके पास से एक अदद लोहे का राड, लोहे का सुज्जा, हेक्सा ब्लेड, डेढ़ किलो सिक्का व 1060 रूपया नकद, दो पोटली में 1140 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पदार्थ मिला। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ये बदमाश गिरोह के रूप में संगठित थे और क्षेत्र बाइक चोरी की घटनाओं अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में यसआइ प्रमोद शुक्ल, दिनेश कुमार, मोहम्मद कादिर, बच्चा यादव, नूरूद्दीन खान, अनिल कुमार पांडेय, कृष्णकांत यादव, अमरजीत कुशवाहा आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें