छावनी/ बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एस ओ जी एवं छावनी पुलिस की संयुक्त टीम ने गौ तस्करी मे बांछित चल रहे दो गौतस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया की बीती रात रामरेखा पुल के पास एस ओ जी टीम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बातचीत कर रहे थे ।इसी बीच दो लोग एक मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ की गई तो दोनों ने बीते दिनों गुंडा कुंवर गांव के बाग मे तस्करी के लिए इकट्ठा किए गए 22 अदद गो वंशजों के तस्करी मे अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। पूछताछ मे अपना नाम रोशन अली पुत्र टिकारी निवासी जमदाशाही थाना वाल्टरगंज तो दूसरे ने अपना नाम शराकत अली निवासी नेतारी कला थाना बखिरा बताया उसके पास से जमा तलाशी के दौरान एक अदद कट्टा तथा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ : मेला में 85 ट्यूबवेल से आएगा 24 घंटे पानी
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
मंदिर में हो रहा था निकाह, हंगामे के बाद घर में पूरी हुई रस्म
उत्तरप्रदेश, गाज़ियाबाद
शौकत अली के बयान पर भड़के काशी के संत, कहा – ‘कांवड़िये सत्ता में लाएं हैं’
उत्तरप्रदेश, राजनीति