कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रतिबद्ध

10 इंस्पेक्टर और 34 सब इंस्पेक्टर किए इधर से उधर

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के कमिश्नरेट बनने के बाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और पारदर्शिता के साथ कार्य कराने के उद्देश्य से 10 निरीक्षक और 34 उप निरीक्षकों के तबादले कर उन्हें पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि आने वाले निकाय चुनाव और कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए थानों में तैनात किए गए 34 सब इंस्पेक्टर से पारदर्शिता के साथ कार्य करने के आदेश भी दिए गए। दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी की खबर में पढ़िए किसको कहां मिली नवीन तैनाती। जानकारी के अनुसार बता दे कि पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा द्वार निरीक्षक उमेश चंद्र नैथानी को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक नंदग्राम बनाया गया है । वही निरीक्षक सुरेंद्र पाल को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक मोदीनगर भेजा गया। निरीक्षक हेमेंद्र कुमार बालियान को लाइन से इंदिरापुरम एडिशनल एसएचओ क्राइम बनाया गया। तनवीर आलम को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना मसूरी भेजा गया है। निरीक्षक यशपाल सिंह को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक नंदग्राम में तैनाती मिली है। निरीक्षक राजीव सिंह को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक निवाड़ी थाने भेजा गया। निरीक्षक अमित प्रताप सिंह को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक साहिबाबाद के पद पर भेजा गया है, तो वही निरीक्षक शैलेंद्र सिंह को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक इंदिरापुरम भेजा गया। इंस्पेक्टर रवि कुमार बालियान को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक मोदीनगर बनाया गया है। इसके साथ ही निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना विजय नगर में नवीन तैनाती दी गई है। इसके अलावा 34 सब इंस्पेक्टर को भी लाइन से अन्य थानों में तैनाती दी गई है उप निरीक्षक राकेश कुमार को नंद ग्राम, धीरज कुमार को नंदग्राम, सुरेंद्र सिंह को नंदग्राम, नूरुद्दीन को नंदगम, सतवीर सिंह को नंद ग्राम, राजकुमार को नंदगम, हरेंद्र सिंह को विजयनगर, हरवीर सिंह को विजय नगर, अतर सिंह को विजय नगर, रामनिवास शर्मा को विजय नगर, सतीश कुमार को कवि नगर, विनायक सिंह को कवि नगर, हरीश चंद्र शर्मा को कवि नगर, वीर सिंह को कवि नगर, रामपाल सिंह को इंदिरापुरम, अशोक कुमार को टीला मोड़, रामपाल सिंह को टीला मोड़, देवेंद्र कुमार को टीला मोड़, अनिल कुमार को इंदिरापुरम, विजयपाल सिंह को मोदीनगर, राजकुमार को इंदिरापुरम, मोहर सिंह को मोदीनगर, नरदेव सिंह को इंदिरापुरम, चुन्नीलाल को मधुबन बापूधाम, विजेंद्र सिंह को मधुबन बापूधाम, देवेंद्र सिंह को मधुबन बापूधाम, शीशपाल भारद्वाज को खोड़ा, भूपेंद्र सिंह को मोदीनगर, रामगोपाल को पीआरओ पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन, श्रीमती नीरू त्यागी को विजयनगर, मनोज कुमार को साइबर सेल अपराध शाखा, विशाल सिंह को साइबर सेल अपराध पर नवीन तैनाती देकर उन्हें ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जनता के बीच समन्वय बैठाकर कार्य करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...