सूरत । शहर में लगातार जारी हत्याओं को सिलसिले के कारण पुलिस विभाग पर सवाल उठने लगे हैं, ऐसे में अब पुलिस अपनी साख बचाने में जुट गई है। पुलिस आयुक्त ने अब हत्या के लिए उपयोग में लिए जाने वाले चाकुओं की ऑनलाइन बिक्री को रोकने की कवायद शुरू करने के साथ ही अपराधों को काबू में लेने के लिए भी सरप्राइज चेकिंग के साथ विशेष गश्त जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने बताया कि आम तौर पर हत्या के लिए रैंबो चाकू का अपराधी उपयोग करते है, जो बाजार में तो आसानी से नहीं मिलता, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आसानी से खरीदा भी जा सकता है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग साइट के संचालकों से बात चीत कर चाकू की ऑनलाइन बिक्री।
अपराधों पर जल्द लगेंगे लगाम
अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। शहर के सभी थानों को शाम 6 से 8 बजे तक स्पेशल मूव करने के आदेश दिए गए है। वहीं, सुबह और शाम एक – एक घंटे लोगों की शिकायतें सुनने के लिए थाना प्रभारियों को थाने में उपस्थित रहने, क्षेत्र में प्रतिदिन गश्त लगाने का आदेश भी दिया गया है।
वहीं विशेष तौर पर पांडेसरा, सचिन, डिंडोली, लिंबायत, उधना, वराछा जैसे अधिक क्राइम रेट वाले थाना क्षेत्रों में सरप्राइज के चेकिंग के आदेश के साथ क्षेत्र में रहने वाले अपराधी मानसिकता वालों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है। वाहन चेकिंग भी सख्त करने के लिए कहा गया है। गौरतलब है की शहर में फरवरी महीने के पंद्रह दिन में अब तक दस हत्याएं हुई है। ऐसे में पुलिस विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।