पुलिस ने न्यायपालिका के आदेश पर अवैध शराब को किया नष्ट

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर/एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के दिशा निर्देश पर जनपद के अन्य थानों के मुकाबले शराब माफियाओं पर सबसे ज्यादा कार्रवाई करने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने एक बार फिर आबकारी अधिनियम के तहत कुल 78 माल मुकदमाती की लगभग 1551 लीटर शराब को जेसीबी से एक गहरा गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया । जानकारी के मुताबिक, यह दूसरी बार शराब का इतना बड़ा जखीरा सरसावा पुलिस ने माननीय न्यायपालिका के आदेश पर नष्ट किया हैं माननीय न्यायालय सहारनपुर के आदेश के अनुपालन में थाना सरसावा पर अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त अभियुक्तो से पकडी गयी अंग्रेजी,देशी,कच्ची शराब को थाना सरसावा क्षेत्र के अन्तर्गत सुरक्षित स्थान पर जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर मालगृह से आबकारी अधिनियम के 78 मुकदमे के मालो की करीब 1551 लीटर अवैध शराब को बाहर निकवाकर गड्ढे मे दबवाकर नष्ट कराया गया।इस मौके पर तहसीलदार नकुड राधे श्याम शर्मा,क्षेत्राधिकारी नकुड़ अरविन्द् सिंह पुंड़ीर,एसपीओ उतेश जोहरी,विन्द्रेश कुमार आबकारी निरीक्षक सहित थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष एसएसआई रईश अहमद के साथ साथ पुलिस बल की मोजूदगी रही।बता दें,कि जनपद सहारनपुर में थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिह एक ऐसे पहले थाना प्रभारी है,जिन्होंने शराब माफियाओं पर सबसे ज्यादा कार्रवाई करते हुए दूसरी बार इतनी बड़ी तादाद में शराब को नष्ट किया।इससे पहले उन्होंने लगभग 8 माह पूर्व इसी प्रकार माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अधिकारियों की देखरेख में भारी तादाद में शराब को एक गहरे गड्ढे में नष्ट किया था और इतना ही थाने बेकार पड़े दो पहिया एवम चार पहिया वाहनों की भी छह माह पूर्व लगभग 30 लाख रूपए की नीलामी कराई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें