अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

बस्ती के रूधौली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पुष्करादित्य सिंह के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया है। इस जनसभा को अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं काला झंडा दिखाने का प्लान बनाया था। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। सूचना मिलने के बाद गौर रेलवे स्टेशन के पास से 7 लोगों को हिरासत में ले लिया।

बता दें कि रूधौली के बुद्धिबाजार में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया है। दोपहर 2 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्ध किए गए है। इस बीच गौर पुलिस को सूचना मिली कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता दिल्ली के सीएम को काला झंडा दिखाने और विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाई तो गौर रेलवे स्टेशन के पास से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। गौर पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में बीजेपी कार्यकर्ता गौर थाना क्षेत्र के परासडीह गांव निवासी पं. अमन शुक्ला, शुभम शुक्ला, सचिन शुक्ला, सूर्य नारायण शुक्ला, राकेश शुक्ला, रामजी यादव शामिल हैं। सभी को हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

95 − = 86
Powered by MathCaptcha