पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील– थाना नौहझील क्षेत्रांतर्गत मंगलवार की रात कोसी निवासी ब्रेड व्यापारी आबिद पुत्र रईश जो कि टाटा कैंटर से कोसीकलां से अलीगढ़ सामान लेने जा रहा था के साथ हुई लगभग 95000 रुपए के लूट की घटना का खुलासा गुरुवार की शाम लुटेरों को रुपयों का बंटवारा करते हुए दो लुटेरों को मय नगदी, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर किया है।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर नौहझील धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात नौहझील गौमत मार्ग पर सैयद बाबा मजार के समीप हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों महेश पुत्र संतराम व विष्णु उर्फ दीनू पुत्र लक्ष्मण निवासी जटवारी थाना शेरगढ़ को लूटे गए रुपयों का बंटवारा करते समय लूट के साठ हजार रुपए मय तमंचा के देदना मोड़ के सामने बनी दुकान के पीछे हनुमान मंदिर की तरफ नौहझील से पकड़ा है। अभियुक्तगणों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।फरार वांछित अभियुक्त दान सिंह उर्फ दानो पुत्र नेतराम बघेल निवासी जटवारी थाना शेरगढ़ की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें