रोहतक में पुलिस मुठभेड़ से हड़कंप, गोली लगने से एक बदमाश घायल, पांच गिरफ्तार

रोहतक। शुक्रवार तड़के लगभग सुबह 5:10 बजे सीआईए-1 रोहतक की टीम थाना सदर क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान जासिया-धामर रोड पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध कार देखी, जिसमें पांच युवक सवार थे। पुलिस को देखकर कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।

मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी साहिल पुत्र दयावान निवासी खेड़ी सांपला के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके पर ही सभी 5 आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक तलवार, तीन डंडे और एक बलेनो कार बरामद की है।

पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए पांच में से तीन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। इन पर हत्या के प्रयास, लूट, छिनैती और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है —

1. साहिल पुत्र दयावान, निवासी खेड़ी सांपला (गोली लगी)

2. प्रवीण पुत्र रणधीर, निवासी सांपला

3. गौरव शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 13 सांपला

4. मोहित उर्फ काला पुत्र मोनू, निवासी खेड़ी सांपला

5. सनी उर्फ चमरा पुत्र अनिल कुमार, निवासी देव कॉलोनी सांपला

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी आरोपी अक्षय निवासी झज्जर (जो वर्तमान में विदेश में है) और नरेश उर्फ सेठी निवासी सिलानी (इस समय जेल में बंद) के इशारे पर काम कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों को एक व्यापारी की कपड़ों की दुकान पर फायरिंग करने का काम सौंपा गया था.  फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक