
चार देशी बम, अवैध असलहे व भारी मात्रा में गोमांस बरामद
भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। बिंदकी पुलिस ने गोकसी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है जिन्होंने मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन को मौके से पकड़ लिया जिनसे गोमांस, अवैध असलहे व देशी बम बरामद हुए हैं।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर मुखबिर की सटीक सूचना पर बिंदकी पुलिस ने सोमवार की रात को गोकसी की सूचना पर छापेमारी की। जहां कोतवाली क्षेत्र के नाथूखेड़ा तिराहे से 50 किलो गौमांस, दो मोटरसाइकिल, 4 देसी बम तथा एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों जिसमें सबलू पुत्र अब्दुल रशीद, फुरकान पुत्र साहब तथा गुलफाम पुत्र अब्दुल रशीद निवासीगण आलमगंज कोतवाली बिंदकी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, एसआई राजेश यादव, विपिन यादव एवं उनके अन्य सहयोगियों ने मंगलवार को तीनों आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के सुपुर्द कर दिया जबकि फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।