लखनऊ में वर्दी का इकबाल बुलंद कर कमिश्नरेट पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपराधियों के होश फाख्ता किए हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीपी अमरेंद्र कुमार सेंगर राजधानी को अपराध मुक्त देखना चाहते है। बीती रात पूर्वी जोन के गोमतीनगर और दक्षिण जोन के कृष्णा नगर इलाके में बदमाश मुठभेड़ में पंचर हुए और साथियों संग धर लिए गए। इन्होंने बीते दिनों बड़ा दुस्साहस दिखाया था। जहां एक ने साथियों संग पूर्व फौजी और विधानसभा में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात मनोज कुमार मिश्रा पर फायर झोंका जिसमें वो बाल बाल बच गए लेकिन मनबढ़ फिर भी नही रुके और एक घंटे बाद दोबारा पहुंचकर घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। वहीं दूसरे बदमाशों ने प्रोग्राम से लौट रहे पति पत्नी के साथ मारपीट गाड़ी में तोड़फोड़ की और नारी की लज्जा को तार कर मोबाइल सोने की चेन ब्रेसलेट छीनकर फरार हो गए थे। इन दो बड़ी घटनाओं के बाद से बदमाशों की धरपकड़ के लिए दोनों जोन की पुलिस बड़ी सरगर्मी से जुटी हुई थी।
पहली मुठभेड़ थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में हुई
बीती रात दक्षिणी जोन की कृष्णानगर पुलिस और सर्विलांस सेल को मुखबिर ने खबर सुनाई की 15 दिसंबर को पूर्व फौजी पर फायर और उसके घर पर पेट्रोल बम फेंक कर इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाश क्षेत्र के विजयनगर चौकी इलाके से गुजरने वाले। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक पीे0के सिंह टीम के साथ बताएं स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी शुरू की उसकी दौरान एक मोटरसाइकिल सामने से आते हुए नजर आई रोकने की कोशिश की तो उधर से फायर हुआ जिसके बाद टीम ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी गोली चलाई जो जाकर बदमाश के पैर में धस गई। वहीं दूसरा साथी भी भागने के दौरान दबोच लिया गया। दोनों बदमाशों की पहचान मो0 शमीम जो जनपद सीतापुर का निवासी और इसके ऊपर करीब चौबीस आपराधिक मामले दर्ज जिसमें लूट, चोरी, दुष्कर्म, जैसे अपराध शामिल वहीं दूसरा आरोपी आकाश गौतम निवासी राजाजीपुरम जिसपर भी ग्यारह मामले दर्ज वहीं अन्य साथी योगेश उर्फ शैलेश पर चौदा मामले दर्ज जिन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया। इनके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, खोखा, और कार बरामद हुई।
दूसरी मुठभेड़ थाना गोमतीनगर इलाके में हुई
वहीं दूसरी मुठभेड़ पूर्वी जोन के इलाके गोमती नगर थाना क्षेत्र में हुई। बताते चलें कि बीते 22 दिसंबर की रात करीब एक बजे के आसपास पीड़ित अपनी पत्नी के साथ एक प्रोग्राम से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में विपुल खंड के पास एक काली रंग की मारुति ब्रेजा कार ने अचानक सामने से ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई और उतर कर गाली गलौज करते हुए गाड़ी पर हमला बोल दिया और पत्थर से शीशे तोड़कर दोनों को घायल कर दिया और पत्नी से छेड़छाछ़ कर सोने की चेन, मोबाइल, ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, अंगूठी,उतवाकर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। घटना के से डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देशन में एसीपी विनय कुमार द्विवेदी की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर राजेश कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ इन मनबढ़ बदमाशों की तलाश में जुटे थे।
बीती रात टीम को जानकारी मिली की वहीं बदमाश इलाके में मौजूद और भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर लूट को अंजाम देने की फिराक में जिसके पूरे जोन में अलर्ट जारी किया गया और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू हुई इसी दौरान एक ब्रेजा कार को जब रोकने की कोशिश हुई तो अंदर सवार लोगों ने गोलियां चला दी और सहारा पुल की तरफ भागे जिसके बाद उनका पीछा कर टीम ने घेर लिया और बदमाश पर जवाबी गोली चलाई जिसमें दो के पैंर में पीतल धंस गई और मौके से जाकर तीन लोग समेत एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा।
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक बदमाश में वीर यादव पुत्र विजय यादव निवासी तेलीबाग, अमन सिंह उर्फ कार्तिक सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी सुशांत गोल्फ सिटी करन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी कैट और एक बाल अपचारी को पकड़ा गया। मुठभेड़ में वीर यादव और अमन सिंह घायल हुए उन्हें अस्पताल भेजा गया। इनमें वीर यादव पर 16 आपराधिक मामले अमन सिंह पर 8, एक पर 2, बाल अपचारी पर 4 मामले पूर्व में दर्ज है। इनके पास से देशी तमंचे , कारतूस, खोखा, सोने की तीन चेन , सभी के पास से कुल नकदी 46,00 के करीब, ब्रेसलेट, मोबाइल, घटना में इस्तेमाल ब्रेजा कार बरामद कर ली।