एटा/अलीगंज। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद बुधवार को पुलिस ने पूरे दल-बल के साथ अलीगंज के प्रमुख रास्तों पर फ्लैग मार्च किया। जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल व एसएसपी उदय शंकर सिंह अलीगंज एसडीएम मानवेन्द्र सिंह सीओ राजकुमार सिंह कोतवाली इंस्पेक्टर छतरपाल सिंह व पैरा मिलेट्री की अगुवाई में निकले पुलिस बल ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से कड़ाई से निपटने का लोगों को संदेश दिया अगुवाई में पैरा मिलट्री फोर्स केलठा चौराहा गांधी मूर्ती चौराहा तहसील रोड व पुलिसकर्मी पैदल सड़क पर निकले। भारी मात्रा में पुलिस बल के सड़क पर उतरने से तमाम लोग उत्सुकता में आकर खड़े हो गए घरों की छतों पर भी लोग पुलिस बल के मार्च को देखने के लिए जमा हो गए।
इस दौरान अलीगंज के ग्राम टपुआ में फ्लेग मार्च किया वही टपुआ व नगला जैत में ग्रामीण मतदाताओं के साथ विद्यालय परिसर के बाहर बैठकर संबाद किया उन्होंने मतदाताओं से वार्ता की और उनसे चुनाव सम्बंधित जानकारी ली डीएम अंकित अग्रवाल व एसएसपी एटा ने मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों के खिलाफ जानकारी देने को कहा यदि चुनाव में कोई भी प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता बोट के लिये प्रलोभन दे तो तत्काल सूचित करें कार्रवाई होगी अपने मतदान को निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें।