पुलिस ने 16 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ़कर उनके असली मालिकों को सौंपे, खिले चेहरे

बुलंदशहर। नगर कोतवाली पुलिस ने 16 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ़कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे और मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। एएसपी ऋजुल ने बताया कि मोबाइल स्वामियों द्वारा अलग-अलग समय पर मोबाइल गुम होने से संबंधित शिकायत थाने में की गईं थी।

सभी आवेदकों के मोबाइल की तकनीकी माध्यम से तलाश करने के हर संभव प्रयास किये गए। जिसके फलस्वरूप 16 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन बाजार, सार्वजनिक स्थानों, यात्रा के दौरान और धार्मिक स्थलों पर खोए थे। बरामद किए गए कुछ मोबाइल फोन अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, राजस्थान जैसे अलग-अलग जिलों से बरामद किए गए हैं।

मोबाइल फोन बरामद होने के बाद पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को बुलाया गया और मोबाइल फोन स्वामियों को उनके मोबाइल सुपुर्द किए गए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे और मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट