डॉग स्क्वायड की सहायता से चप्पे-चप्पे पर की गई चेकिंग
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। कविनगर इलाके के आरडीसी में स्थित सिविल कोर्ट में विगत दिवस आए तेंदुए और उसके आतंक के बाद पुलिस विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। एसीपी कविनगर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड की सहायता से कचहरी में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग की गई है। गौरतलब है कि सिविल कोर्ट परिसर में तेंदुए द्वारा बीते दिवस आतंक बरपा कर एक दर्जन लोगों को घायल करने का मामला सामने आया था। जहां तेंदुए के द्वारा न्यायालय परिसर में भी आतंक बरपाया गया था। वही कोर्ट रूम का शीशा भी तोड़ने का कार्य किया गया था।
जिसके बाद करीब साढ़े चार घंटे बाद तेंदुए को पकड़ कर उसे जंगल में छोड़ा गया है । वही वकीलों द्वारा कचहरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एकदिवसीय हड़ताल कर जिला प्रशासन को सुरक्षा के मद्देनजर लिखित में शिकायत पत्र दिया गया था। जिसके उपरांत पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व भारी पुलिस बल द्वारा डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया है। हालांकि चेकिंग अभियान चलाकर जहां असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कचहरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कविनगर पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से चेकिंग अभियान चलाय गया है। कचहरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलता रहेगा। साथ ही सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।