शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने लगाया गांवों में जन चौपाल

अहरौरा (मिर्जापुर)। विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का जन चौपाल, खुटहा गांव के पंचायत भवन पर और पटिहटा गांव के पंचायत भवन पर किया गया। अहरौरा थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भय से मुक्त होकर मतदान करें, मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकल कर अपने मत का प्रयोग करें। कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी को डराने-धमकाने की बात करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे, अगर कोई भी पार्टी किसी प्रकार का प्रलोभन देता है वोट को लेकर तो तत्काल पुलिस को सूचना दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, साथ ही कहा अपराधी बक्से नहीं जाएंगे। हमने अपराधियों पर लगाम लगाया है, ताबड़तोड़ अपराधियों पर कार्रवाई किया है। थाना क्षेत्र में जो भी गांव आते हैं वहा शांति पुर्ण इलाका है, और क्षेत्र में इसी तरह अमन-चैन बना रहें।

  इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुत्र इंतियाज अंसारी, भगवान दास सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पटिहटा, इमिलिया चट्टी चौकी से राघवेन्द्र सिंह, अजय यादव, कैलाश सोनकर, गुलजार अंसारी पूर्व प्रधान, अफसर अंशारी, सुरेन्द्र जायसवाल, सल्लम, अरमान, मुख्तार, रामकिसुन, आशीष तिवारी, पारसनाथ सिंह, अनिल सिंह, भीम कुमार, सीता उपाध्याय, संतोष कुमार, बनवारी, हसन अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहें। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक