पुलिस ने बढ़ाई अपनी सक्रियता, अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एसएसपी के निर्देशानुसार चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को दबोचा जा रहा है। पुलिस ने देशी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तमाम चौकी पुलिस व थाना पुलिस को क्षेत्र में शांति व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश देने के साथ ही क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करने व उनपर नजर रखने के निर्देश दिये गये है।

ईमली खेडा चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग के दौरान सोहलपुर सिकरोडा गांव पास से सोहलपुर निवासी रोहताश को देशिवअवैध शराब के 40 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक