पुलिस प्रेक्षक ने अधीनस्थो को दिये निर्देश

हिस्ट्रीशीटर व शान्ति भंग हुये लोगो की ली जानकारी।

धौरहरा-खीरी। विधानसभा चुनाव मे क्षेत्र मे मतदान के दौरान शान्ति ब्यवस्था बनाये जाने के लिये चुनाव आयोग से नामित पुलिस प्रेक्षक ने विधान सभा के अधीन थाने धौरहरा व ईसानगर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कर्नाटक कैडर के आई,पी,एस एम मुत्तूस्वामी रेड्डी पुलिस प्रेक्षक ने विधानसभा क्षेत्र मे मौजूद पुलिस स्टेशनो का निरीक्षण कर जिम्मेदारो को मतदान के दौरान कैसे काम करना है।

इस विषय मे विस्तार से पुलिस विभाग को निर्देश दिये।अधीनस्थो से क्षेत्र मे मतदान केन्द्रो की संख्या,हिस्ट्रीशीटरो की लोकेशन,पुलिस द्वारा पाबन्द किये गये लोगो की सख्यां,बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने व प्रत्येक बूथ पर कितने लोग रहेगे,व 23 फरवरी की सुबह 7 बजे से 6 बजे तक कैसी पुलिसिगं ब्यवस्था रहेगी इस पर बिस्तार से अधीनस्थो को एलर्ट रहने को कहा।

पुलिस प्रेक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी धौरहरा टी,एन,दुबे,प्रभारी निरीक्षक धौरहरा धर्मप्रकाश शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक ईसानगर चंन्द्र शेखर सिहं समेत पुलिस अमला मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट