पुलिस ने चलाया अभियान, अवैध शराब व तमंचे के साथ कई गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। विधानसभा-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिले की  पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों मे कार्यवाही  की गई। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद  पुलिस द्वारा कुल 15 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया।

जनपद  पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए – थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा- अभियुक्त सोएब अख्तर पुत्र नईम उल्लाह निवासी कस्बा पश्चिम थाना अलीगंज जनपद  के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद कर  धारा- 4/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र राममिलन निवासी हुँसेपुर थाना इब्राहिमपुर  के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद कर धारा 4/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।  02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 02 चाकू बरामद किया गया।

जनपद  पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए-थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा- अभियुक्त रोहितलाल पुत्र रामाज्ञा निवासी मुजाहिदपुर थाना बसखारी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामबुहाल पुत्र स्व0 रामनिहोर निवासी कजियाना दक्षिणी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जैसराज पुत्र मनराज निवासी अहेथिया किशुनीपुर थाना बेवाना जनपद  के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं017/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम द्वारा 01- अभियुक्त मोहनलाल पुत्र मौजीलाल निवासी सलोनाघाट थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। कुल 04 व्यक्ति को गिरफ्तार कर कब्जे से 40 लीटर शराब बरामद की गयी। जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा धारा-113 CrPC की कार्यवाही करते हएथानाहंसवर पुलिस टीम द्वारा मुजाब अजीम पुत्र अजीमुल हक निवासी भूलेपुर । सूफियान पुत्र मो0 मैनुद्दीन निवासी भूलेपुर  मो0 नदीम पुत्र मो0 हनीफ निवासी भूलेपुर , मो0 अफजल पुत्र ऐबुदुल्लाह निवासी भूलेपुर बृजेश राजभर पुत्र भोला राजभर निवासी भूलेपुर  सहित 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-113 CrPC की कार्यवाही की गई। जनपद  पुलिस द्वारा 110/110(G) की कार्यवाही करते हुए कुल 10 व्यक्तियों पाबन्द किया गया।

जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 34 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा धारा-151 CrPC की कार्यवाही में कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट