पुलिस ने नव वर्ष पर हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। यातायात नियमों में लापरवाही बरतने पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीआरपीएफ में तैनात एएसआई ने नववर्ष के अवसर पर रविवार को बाइक सवारों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
दिल्ली रोड स्थित शांति नगर निवासी सीआरपीएफ में तैनात एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना दो पहिया वाहन चालक हैलमेट न होने के कारण अपनी जान गवां रहे हैं। अगर यातायात नियमों का पालन किया जाए तो हादसों को कम किया जा सकता है। इस मौके पर यातायात प्रभारी मनु चौधरी ने कहा कि यदि नशा मुक्ति के लिए युवाओं को जागरूक किया जाए तो युवाओं की ऊर्जा को समाज हित में लाभ लिया जा सकता है। जिसके लिए नववर्ष के अवसर पर लोगों को नशामुक्ति व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की पहल करते हुए बाइक सवारों को 50 हेलमेट व मास्क वितरित किए। इससे पूर्व भी लोगों को जागरूक करते रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें