जनपद की सुरक्षा के पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कर रहा निगरानी

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। जुमा की नमाज तथा शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम मेधा रूपम व एसपी दीपक भूकर ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एडीएम श्रद्धा शाडॉल्यान, एएसपी सर्वेश मिश्र, एसडीएम दिग्विजयसिंह, सीओ वैभव पांडेय, प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने ब्लैक कमांडो के साथ फ्लैग मार्च किया।
बता दें कि पिछले जुमे की नमाज के बाद कई जिलों हुए उपद्रव की घटनाओं से पुलिस ने सबक लिया है। जुमे की नमाज के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय हरकत न हो सके, इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। हापुड़ जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। गुरुवार को ड्रोन के जरिए इन इलाकों में निगरानी की गई।

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आए दिन प्रदर्शन किया जा रहा है। जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में उपद्रव की घटनाएं हो चुकी हैं। हापुड़ जिले में शांति कायम है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस ने रणनीति बनाई है। चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। हापुड पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व धार्मिक स्थलों पर ड्रोन कैमरों से निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। हापुड डीएम व एसपी ने भी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कहते हुए जनपदवासियों से आपसी सहयोग व भाईचारा बनाये रखने की अपील की। जिले में सुरक्षा को लेकर जोनल सेक्टर स्कीम लागू की गई है। हापुड़ जिले को एक सुपर जोन समेत 3 जोन में बांटा गया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में बैरियर लगाए गए हैं। इन बेरियर पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगाया गया है। जबकि सुरक्षा के लिये 3 कम्पनी पीएसी तैनात की गई है। पुलिस द्वारा जिले में संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जो नगर क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर रहा है साथ ही असमाजिक तत्वों पर भी निगरानी बनाई हुई हैं। लगातार ड्रोन कैमरे से दृष्टि रखी है। पहले की तरह सकुशल जुम्मे की नमाज अदा होगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा लगातार नजरे बनाई हुई है। माहौल खराब करने व अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट