बांदा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस: फ्लैग मार्च निकाल कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

  • शहर के संवेदनशील इलाकों में की जा रही विशेष निगरानी
  • दंगा निरोधक उपकरणों के साथ पुलिस जवान तैनात

बांदा। जिले में वक्फ संशोधन बिल और नवरात्र को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट है। डीआईजी और एसपी ने संयुक्त रूप से भारी पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी के साथ दंगा निरोधक उपकरणों के साथ जवानों की तैनाती की गई है।

वक्फ संशोधन बिल और नवरात्र को लेकर शासन के निर्देश पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को शासन ने सभी थाना क्षेत्रों को सतर्क और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन के अनुसार जनपद में शांति व्यवस्था बनी हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

इसी क्रम में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। बाबूलाल चौराहा, खाईपार, मर्दननाका, मुख्य बाजार, महेश्वरी देवी मंदिर सहित मिश्रित आबादी बाहुल्य इलाकों के साथ भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए लोगों में सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

डीआईजी, एसपी व एएसपी ने नगर क्षेत्राधिकारी व शहर कोतवाली प्रभारी को लगातार होटलों. ढाबों, रेस्टोरेंटों तथा लॉजों की लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले