कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

 छापामारी करते पुलिस व सुरक्षाकर्मी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव को शत प्रतिशत शान्‍तिपूर्ण सम्‍पन्‍न कराने के लिए पुलिस महकमा तत्‍पर हो गया है। इसी कड़ी में जहांगीरगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष शंभूनाथ की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापा मारा।हलांकि छापे के दौरान पुलिस को कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण नहीं मिले फिर भी यहतियातन चेतावनी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे स्थित बंगालपुर गांव व बंगालपुर माझा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की बनाए जाने की शिकायत लम्बे समय से सामने आ रही थी। जिसको लेकर पुलिस ने इसके पूर्व भी कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी किया था। मंगलवार को थानाध्यक्ष शंभूनाथ ने पुलिस बल के साथ गांव व माझा क्षेत्र में छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने जगह जगह कच्ची शराब बनाने के उपकरण व कच्ची शराब को तलाशा परंतु मौके से पुलिस को शराब बनाने का उपकरण नहीं मिल सका। छापे के दौरान पुलिस ने शराब न बनाने और पकडे जाने पर जेल भेजने की यहतियातन चेतावनी दी है। थानाध्यक्ष शंभू नाथ ने बताया कि थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा नहीं होने पाएगा यदि कहीं पर ऐसी सूचना मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक