भास्कर समाचार सेवा
बहसूमा। पुलिस को बुधवार दोपहर में सूचना मिली कि मोड़खुर्द में थ्रेसिंग मशीन संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला नामजद आरोपी बहसूमा नवजीवन इंटर कॉलेज के पास घूम रहा है। आनन-फानन में थानाध्यक्ष ने भारी पुलिस बल के साथ कॉलेज के पास दौड़ लगाई। काफी देर तक छानबीन के बाद पता चला कि अन्ना ने तो को मेरठ की अदालत में सरेंडर कर दिया है। बताते चलें कि 23 अप्रैल को मोड़खुर्द गांव में गेहूं निकालने को लेकर हुए विवाद में किसान मीर हसन उर्फ अन्ना व उसका भाई नवाब ने मशीन संचालक वाहिद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में वाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया था। वाहिद के भाई जाबिर ने अमीर हसन वह नवाब के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 25 अप्रैल को मुख्य आरोपी मीर हसन के भाई नवाब को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्ना पर थाने में कई संगीन मुकदमे दर्ज है। पुलिस को बुधवार दोपहर में सूचना मिली कि नामजद आरोपी मीरहसन उर्फ अन्ना नवजीवन इंटर कॉलेज बहसूमा के पास किसी वारदात की तलाश में घूम रहा है। थानाध्यक्ष राम औतार सिंह ने भारी पुलिसबल के साथ कॉलेज के आसपास कांबिंग करने पहुंच गए। काफी देर तक चलाए गए सर्च अभियान में सफलता नहीं मिली। बाद में सूचना मिली कि अन्ना ने मेरठ की अदालत में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद पुलिस बैरंग लौट गई।