
बदलापुर: 4 साल की दो बच्चियों के साथ हुई घिनौनी हरकत के केस को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। इस आक्रोश के को देखते हुए महाराष्ट्र के विद्द्यालय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने स्कूलों में ‘विशाखा समितियां’ बनाने का आदेश दे दिया है।
वहीं पुलिस ने इस केस में 5 FIR दर्ज कर ली हैं। साथ ही कहा कि स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करने की स्थिति में उस स्कूल पर उचित कार्रवाई की जाएगी। केसरकर ने यह भी कहा कि बदलापुर स्कूल में प्रशासक की नियुक्ति की घोषणा की है, कल प्रशासक बदलापुर स्कूल पर नियंत्रण कर लेगा। उधर, शिंदे सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है।
यह भी बता दें कि घटना के बाद लोग अधिक आक्रोशित होने के कारण रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था, स्कूल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस मामले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने बदलापुर मामले में कुल 5 एफआईआर दर्ज की हैं –
- बदलापुर पूर्व में सेक्सुअल असॉल्ट केस में FIR दर्ज
- बदलापुर ईस्ट में तोड़फोड़ केस में FIR दर्ज
- बदलापुर वेस्ट में तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज
- बदलापुर रेलवे स्टेशन के पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज की है
- बदलापुर रेलवे स्टेशन पुलिस स्टेशन में रेल रोकने के मामले में भी FIR हुई है















