चैतन्य विहार में हुई वृद्ध की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

नौकर और नौकर की पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलश कुमार पांडेय द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्त्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत वृंदावन पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना वृन्दावन व एसओजी टीम ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनू रैकवार पुत्र बाबूलाल व उसकी पत्नी निवासीगण ग्राम नोहटा थाना नोहटा जिला दमोह (मध्यप्रदेश) को प्रियकांन्त जू मन्दिर के पास पुलिया से गिरफ्तार किया है । पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी स्कूटी व 4700 रुपये तथा आलाकत्ल एक बैटीदार तवा एवं अभियुक्ता के कब्जे से 22,800 रुपये बरामद हुए । जिन्हे जेल भेजा जा रहा है।
बताते चले की उक्त दंपत्ति सोलह फरबरी को चैतन्य बिहार निवासी राधेश्याम अग्रवाल की हत्या कर कीमती सामान नगदी व स्कूटी लेकर फरार हो गए थे। जिसके संबंध में मृतक के नाती ने कृष्णा अग्रवाल पुत्र अरुण अग्रवाल ने नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक