
कानपुर। रावतपुर में पेंटर की गोली लगने से मौत के मामले में थानेदार की जांच पर उठ रहे सवालों के बाद शुरू हुई जांच में पूरी जांच समेत थानेदार को अफसरों ने क्लीनचिट दे दी है। यही नहीं पुलिस ने आरोपी का रायफल का लाईसेंस कैंसिल करने समेत उसके ऊपर एक और मुकदमा भी दर्ज करके जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी। रावतपुर पिछले साल तीस दिसम्बर को रावतपुर थानाक्षेत्र के धामीखेड़ा में गेस्ट हाउस संचालक योगेश सिंह के यहां काम करने वाले मजदूर रवि की संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से मौत हो गयी थी। मौके पर काम करने वाले मजदूरों ने बताया था मजदूर रवि की भवन मालिक से कहासुनी हुई थी कुछ देर में गोली चलने की अवाज आयी थी।
जल्द लगेगी पूरे मामले में एक और चार्जशीट
उस जब लोग वहां पहुंचे तो रायफल चालक संजय के हाथ में थी। इस मामले की जांच तत्कालीन थानेदार संजय शुक्ला कर रहे थे। विवेचना में थानेदार ने गोली लगने की दिशा मौके पर मिले बयानों से भिन्न दिखायी थी। जबकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में गोली की दिशा को लेकर संशय था। इस मामले में पुलिस आयुक्त ने डीसीपी पश्चिम विजय ढुल को जांच सौंपी थी। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में थानेदार की जांच सही निकली थी, उन्हें क्लीनचिट दे दी गयी हैे। साथ ही इस मामले आरोपी योगेश की रायफल का लाईसेंस कैं सिल करने के लिये कानपुर देहात डीएम आफिस में पत्र भेज दिया गया है। इसके अलावा योगेश द्वारा अपनी लाईसेंस रायफल चालक को दिये जाने का मामला अलग से दर्ज करके जांच पूरी की गयी है। जल्द ही इस मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी।
वर्जन-डीसीपी विजय ढुल
पुलिस की जांच शुरू से सही दिशा में थी। थानेदार को क्लीनचिट दी गई है। साथ ही आरोपी पर रायफल किसी और को देने का मामला भी बन रहा है। इसके अलावा लाइसेंस कैंंसल कराया जा रहा है।