भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशों पर जनपद पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षक राहुल शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दो बाइक चोरो भूरा पुत्र जरीफ निवासी विश्वास नगर वाल्मीकि बस्ती-थाना मण्डी तथा रहमान पुत्र सुल्तान निवासी सराय हिसामुद्दीन इस्लामिया इंटर कालेज को चोरी की एक बाइक एवम नकद 2000 रूपए के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की,तो वहीं थाना बड़गांव प्रभारी सोवीर नागर,थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार,थाना फतेहपुर प्रभारी सतेन्द्र नागर एवम थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर चलाया जोरदार चाबुक।थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो बाइक चोरो भूरा एवम रहमान को चोरी की बाइक एवम नकदी सहित किया गिरफ्तार।थाना बड़गांव के उप-निरीक्षक संदीप अधाना ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से एक शराब माफिया महिला सुनीता पत्नी बिजेंद्र तथा बिजेंद्र पुत्र पुन्ना निवासी शेरपुर मजरा को 150 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब,210 लीटर लहन,2 किलो यूरिया एवम शराब बनाने के उपकरणो के साथ किया गिरफ्तार।इसके अलावा इसी थाने की पुलिस ने ही एक सट्टा किंग मोनू कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी अम्बेहटा मोहन को सट्टे की पर्ची,अन्य सामान एवम नकद 1090 रूपये के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना फतेहपुर के सब इंस्पेक्टर श्रीराम प्रकाश पांडेय ने एक वांछित अपराधी नौशाद पुत्र हनीफ को किया गिरफ्तार।थाना चिलकाना के सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र सिंह,राहुल कुमार एवम अशोक शर्मा ने अपनी सहयोगी टीम के साथ 9 शातिर नशा तस्करो खलील,मन्नवर,इरशाद,मनोव्वर,दिलशाद,राशिद,अभिषेक,दीपक एवम रियाज उर्फ छोटा को 930 ग्राम अवैध चरस तथा 10 ग्राम स्मैक सहित पकड़ा।इसके अलावा थाना गंगोह के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने भी अपनी टीम के सहयोग से एक शराब माफिया अंकुर पुत्र संदीप निवासी ग्राम दूधला को 7 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।