पुलिस को देख ठेली छोड़ भागे अतिक्रमण कारी
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सब्जी मंडी तिराहे पर ठेली लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर सिकंदराबाद पुलिस सख्त नजर आ रही है। उनको देखते ही ठेली वाले ठेली छोड़कर भाग जाते हैं। ऐसे ठेली वालो को पुलिस ने चेतावनी दी है।
नगर के सब्जी मंडी तिराहे पर ठेली संचालकों के अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराने की लगातार गुहार पुलिस प्रशासन से सिकंदराबाद के लोग लगाते आ रहे थे। गत सप्ताह से इसपर पालिका और पुलिस की सख्ती जारी है पुलिस और पालिका कर्मियों ने सब्जी मंडी तिराहे को अतिक्रमण मुक्त करा दिया था। इसके बाद पुलिस लगातार उस पर नजर बनाए हुए है। लेकिन पुलिस के जाने के बाद कुछ अतिक्रमण कारी फिर से ठेली लगा कर कब्जा कर लेते हैं । सोमवार की दोपहर खुर्जा गेट चौकी प्रभारी इमाम जैदी सब्जी मंडी तिराहे पर पहुंचे उनको देखते ही ठेली लगाकर अतिक्रमण कर रहे संचालक ठेली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ऐसे अतिक्रमण करने वाले ठेली संचालकों व अवैध कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव