पुलिस टीम ने किया शातिर चोरों को गिरफ्तार, मोटर साइकिल बरामद

बाइक के साथ गिरफ्तार चोर
 

भास्कर ब्यूरो

अंबेडकरनगर– थाना सम्मनपुर पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण/चेकिंग के दौरान कमाल तिराहा पर मौजूद थे कि मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरों का गिरोह चोरी की मोटर साइकिल लेकर बरियावन से पट्टी चौराहे की तरफ आ रहे है सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल सुल्तानगढ पुल के आगे परस कटुई मोड़ पर पहुंच कर वाहन चेकिंग करना शुरु कर दिया। कुछ ही समय बाद दो मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्ति आते दिखे जिनको पुलिस टीम द्वारा रोककर पूछताछ व चेकिंग किया गया तो उनके पास चोरी की मोटर साइकिल पायी गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर अन्य दो मोटर साइकिल जलालपुर से बरामद हुई व एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। सभी मोटर साइकिलो के सम्बन्ध में थाना सम्मनपुर में पूर्व में ही अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटर साइकिलों को जगह जगह से चोरी कर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण आदित्य सोनी उर्फ अभय राज सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी ग्राम सुल्तानगढ़ दाउदपुर थाना सम्मनपुर, अनुराग गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम सुल्तानगढ़ दाउदपुर थाना सम्मनपुर, साहिल पुत्र सतिराम गौतम निवासी असौवापार मोहरई थाना सम्मनपुर, नेपाल राजभर पुत्र स्व. सीताराम निवासी कजपुरा थाना सम्मनपुर के है।

फरार अभियुक्त विवरण कम्बर पुत्र सिराजुल हसन निवासी ग्राम मोहल्ला जाफऱाबाद थाना जलालपुर का है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एचएफ डीलक्स बाइक रंग काला, सुपर स्पेलेण्डर रंग काला, सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग, पैशन प्रो रंग काला बरामद किया गया।गिरफ्तारकर्ता टीम में एसएचओ सूबेदार यादव थाना सम्मनपुर, उप निरीक्षक हीरालाल यादव थाना सम्मनपुर, हेड कांस्टेबल अवधनारायण यादव थाना सम्मनपुर, हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी थाना सम्मनपुर, कांस्टेबल वेद प्रकाश सोनी थाना सम्मनपुर, कांस्टेबल मनि कुमार थाना सम्मनपुर, कांस्टेबल मो. रिजवान थाना सम्मनपुर, कांस्टेबल चालक सर्वेश राम थाना सम्मनपुर शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक