
नानपारा/बहराइच l पुलिस विभाग के लिए गांव में रहकर दिन रात अपना काम करने वाले कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चौकीदारों को मंगलवार को कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौड़ ने कंबल वितरित किया इस मौके पर क्षेत्र के सभी चौकीदारों को कंबल मिल गए।
आपको बता दें कि नव वर्ष के प्रथम दिल से ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड हो रही है ठंड और शीत लहरी के कारण लोग परेशान हैं ऐसे में ठीक सही समय पर चौकीदारों कमल दिया गया है ।