भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। हाट सिटी में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़े के साथ ऑपरेशन यमराज भी शुरू कर दिया है। ऑपरेशन यमराज के तहत पुलिस ने दो अलग थाना क्षेत्र में दो इनामी बदमाशों को यमराज के पास पहुँचा दिया है। मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी एम मुनिराज ने बताया कि इंदिरापुरम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो बैरिकेटिंग तोड़कर भागने लगे और फिसल गए। गिरते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू की, जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्र अधिकारी इंदिरापुरम एवं प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और स्वाट टीम प्रभारी व एक आरक्षी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक के गोली लग गई।
गोली लगे बदमाश की पहचान बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश के रूप में हुई, जो एक लाख का इनामी बदमाश है। बिल्लू को घायल अवस्था मे अस्पताल लेजाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी कड़ी में मधुबन बापूधाम में भी चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों की गोली से पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम व क्षेत्र अधिकारी नगर प्रथम की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और एक आरक्षी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी जिसकी पहचान राकेश के रूप में हुई, जो कविनगर थाना क्षेत्र से हत्या के मामले में वांछित था और उसपर पचास हजार का इनाम था। राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।