हजारों नौनिहालों को पिलाई पोलियो की खुराक

अभियान की शुभारम्भ करती सीएमएस डॉ. सुषमा नेगी

सीएमएस डॉ. सुषमा ने किया अभियान का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

खटीमा। विकास खंड में हजारों नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। रविवार को आयोजित पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत नागरिक चिकित्साल के सीएमएस डॉ. सुषमा नेगी ने नवजात बच्चें को पल्स पोलियों की खुराक पिलाकर किया। डॉ. नेगी ने कहाकि पोलियों एक अभिशाप की तरह है। इसको हटाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से महाभियान चलाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होने कहा कि पोलियो देश से लगभग समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके पोलियो देश मे फिर से पैर न पसार सके इसको लेकर सरकार अभियान के तहत प्रत्येक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक देना अनिवार्य किया है।

डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत विकास खण्ड मे 28139 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जानी है। जिसको लेकर 128 बूथ बनाये गये है। डॉ.  सिंह ने कहाकि पोलियो दिवस पर अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। बावजूद इसके जो बच्चें पोलियों की खुराक पीने से वंचित रह जाते है स्वास्थ्य विभाग की टीम 28 फरवरी से 5 मार्च तक घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायेगी। इस दौरान दीपा पाण्डे, रेनू सिंह आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें