घोरावल के उम्भा गांव में हुए खूनी संघर्ष में मारे गए ग्रामीणों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी पूरे देश में उबाल मारने लगी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद शनिवार को उम्भा नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के दल को पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक लिया। इस दौरान धरने में बैठने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। इसको लेकर प्रदेश सरकार अब विपक्ष के निशाने पर है।
Video message from Trinamool delegation who have been detained/arrested (they still haven’t been told why!) at Varanasi airport tarmac. They were on their way to meet the injured in hospital and meet & give confidence to the grieving families in #Sonbhadra
Watch>> pic.twitter.com/1cSjPfZ7cT— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 20, 2019
घोरावल नरसंहार में पीड़ित परिवार से मिलने को लेकर चुनार गेस्ट हाउस में पिछले 24 घंटे से अघोषित रूप से नजरबंद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के धरने को देख अन्य विपक्षी दल भी सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने अपने दल के चार सांसदों डेरेक ओ ब्रॉयन, सुनील मंडल, अबीर रंजन बिस्वास और उमा सरेन को शनिवार को घोरावल,सोनभद्र पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए भेजा।
सांसदों का दल जैसे ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुचा वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हे रोक लिया और बाद में हिरासत में लिया। सांसदो ने इसकी जानकारी ट्विटर पर वीडियो जारी कर दी। उधर, सोनभद्र जिला प्रशासन ने जिले में दो महीने के लिए धारा-144 लगा दी हैं। जिले में धारा-144 11 जुलाई से 12 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि बिना उसकी अनुमति के कोई भी सोनभद्र नहीं जा सकेगा।
प्रियंका ने ट्वीट किया- क्या आंसुओं को पोंछना अपराध है?
इससे पहले शनिवार सुबह प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोनभद्र में मारे गए लोगों के परिजनों का विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या इन आंसुओं को पोंछना अपराध है?’ सोनभद्र के पीड़ित परिवारों से मिलने की जिद पर अड़ी प्रियंका ने कहा कि वह मिलने बिना नहीं जाएंगी। यहां तक कि उन्होंने जमानत बॉन्ड भरने से भी इनकार कर दिया।
प्रियंका बोलीं, जेल जाने के लिए तैयार
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा, ‘मैं जमानत बिल्कुल नहीं भरूंगी, मैं एक पैसा नहीं भरूंगी। मैंने कहा है कि यदि सोनभद्र में धारा 144 लगाई गई है तो मैं इसको नहीं तोड़ूंगी, सिर्फ दो लोग जाएंगे लेकिन ऐक्शन लिया गया। मुझे यहां पिछले सात घंटों से रखा गया है। मैं उन लोगों से मुलाकात किए बिना नहीं जाऊंगी।’ फिलहाल चुनार गेस्ट हाउस में रुकीं प्रियंका ने शुक्रवार रात एक के बाद एक ट्वीट करके कहा कि अगर पीड़ितों से मिलने के अपराध के कारण यूपी सरकार उन्हें जेल में डालना चाहे तो वह पूरी तरह तैयार हैं।