टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए लीग मैच में मेजबान टीम ने विराट सेना को 31 रन से हराकर अपने सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की उम्मीदें कायम रखी हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की पहली हार के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। जहाँ सोशल मीडिया पर लोग जहां इंडियन टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कैप्टेन धोनी और केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की इस हार के लिए जर्सी का रंग बदलने को जिम्मेदार ठहराया है।
Call me superstitious but I’d say it’s the jersey that ended India’s winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
टीम इंडिया इस हार पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन मैं यह कहती हूं कि जर्सी ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, भगवा जर्सी ने भारत का विजय अभियान रोक दिया है। इससे पहले किए गए एक ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चलो कम से कम क्रिकेट के बहाने ही सही, दोनों देश एक साथ तो हैं। दोनों मुल्कों के लोगों की एक ही ख्वाहिश है कि भारत इस मैच में जीत हासिल करे।
टीम की हार पर क्या बोले विराट
एजबेस्टन में धीमी बल्लेबाजी और मध्य क्रम का फिर फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए हार की वजह बना। इस मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन टीम अगर बल्ले के साथ अच्छा करती तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता।कप्तान ने कहा ‘मुझे लगता है कि धोनी ने बाउंड्री हासिल करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की, लेकिन विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। अब हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा और उसमें सुधार करना होगा।’
India's unbeaten run at #CWC19 comes to an end!
England win by 31 runs to move back into fourth and give their semi-final hopes a huge boost.
How good is this tournament?!#ENGvIND pic.twitter.com/YuqHjNoxlh
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
पंत-पंड्या के पास मौका था
कोहली ने कहा ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड एक समय 360 के करीब जा रहा था, लेकिन हमने उन्हें उससे पहले ही रोक दिया। अगर हम बल्ले के साथ अच्छा करते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता। मेरा मानना है कि जब ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे तो उस समय हमारे पास मौका था. हालांकि हमने लगातार विकेट गंवाना जारी रखा, जिससे बड़े स्कोर हासिल नहीं किए जा सकते. इस जीत का पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है।’
Congratulations to England for the win. Time to regroup and get back on track next against Bangladesh 💪💪 #TeamIndia #ENGvIND #CWC19 pic.twitter.com/s8Iz9w6Yl7
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
गांगुली ने धोनी-केदार पर खड़े किए थे सवाल
इससे पहले रविवार को मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी और केदार की बल्लेबाजी पर हैरानी जताते हुए कहा था कि मैच जिताने की जिम्मेदारी सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा की नहीं है। गांगुली ने कहा था ‘नॉट आउट होकर लौट जाने का कोई फायदा नहीं मिलेगा। आपके पास 5 विकेट हैं फिर भी आप जीत की कोशिश नहीं करते, ये सब माइंड सेट बताता है।’ दरअसल जब धोनी-केदार क्रीज पर थे तो उस वक्त तेजी से रनों की दरकार थी, लेकिन दोनों सुस्त नजर आए।
इंग्लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर बनाया और भारत को 50 ओवर में पांच विकेट पर 306 रन पर रोककर टूर्नामेंट में आठ मैचों में अपनी पांचवीं जीत हासिल की। इंग्लैंड के अब 10 अंक हो गए हैं लेकिन सेमीफाइनल के लिए उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा।
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में सात मैचों में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत के 11 अंक हैं लेकिन सेमीफाइनल के लिए उसे अपने आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा। भारत की पारी में रोहित शर्मा (102) ने शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (66) ने अर्धशतक बनाया लेकिन विशाल लक्ष्य के दबाव में भारत पिछड़ता चला गया और उसे हार का सामना करना पड़ा।