लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. इस चरण में भाजपा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और पी.पी. चौधरी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट समेत नौ राज्यों की 72 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन हिस्सों में मतदान हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में तीसरे चरण में मतदान हो गया जबकि चौथे चरण में दूसरे हिस्से का मतदान आज, और पाँचवें चरण में तीसरे हिस्से का मतदान होना है.
इस बीच आपको बताते चले कि हर इंसान को यह जानने की दिली इच्छा होती है कि देश के नेता आख़िर अपना पैसा कहां लगाते हैं और लोगों को यह जानकारी होने भी चाहिए. तो बताते चलें यह जानकारी नेताओं के चुनाव आयोग को दिए एक हलफनामे में मिली है आगामी लोकसभा चुनाव में भी सभी राजनीतिक दलों ने नेताओं ने हलफनामा दिए है. इससे पता चलता है कि देश के बड़े राजनेताओं ने अंबानी और टाटा जैसे बड़े कारोबारियों की कंपनी में ही ज्यादातर अपना पैसा लगाया है. वहीं आपको बता दें कि इन नेताओं के इन्वेस्मेंट पोर्टफोलियो में फिक्स्ड डिपॉजिट और टैक्स-फ्री बॉन्ड्स के अलावा म्यूचुअल फंड और शेयर भी शामिल हैं. जहां अधिकतर नेताओं के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर हैं, वहीं कुछ नेताओं के पास तो बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के शेयर्स भी हैं.
नरेंद्र मोदी: देश के सबसे दिग्गज नेताओं की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है और उनका निवेश केवल बैंकों में जमा, टैक्स-फ्री बॉन्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी और नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट तक ही सीमित है.
अमित शाहः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जिन कंपनियों के शेयर खरीद रखे हैं उनमें आरआईएल, टीसीएस, बजाज ऑटो, कोलगेट-पॉमोलिव, ग्रासिम, एचयूएल, एलऐंडटी फाइनैंस तथा अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी दिग्गज कंपनियां हैं.
सुप्रिया सुलेः दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी एनसीपी की सुप्रिया सुले ने गैर-सूचीबद्ध कंपनियों के एक करोड़ रुपये के शेयर खरीद रखे हैं, जबकि उनके पास सूचीबद्ध कंपनियों के छह करोड़ रुपये के शेयर हैं. उन्होंने म्यूचुअल फंड में भी कुछ निवेश कर रखा है.
पूनम महाजनः मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, वोडाफोन आइडिया सेल्यूलर और रिलायंस पावर के अलावा बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के भी शेयर हैं.
प्रिया दत्तः कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त ने कई म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलिया स्कीम्स में कुल 14.92 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
मुरली देवड़ाः मुंबई साउथ से कांग्रेस उम्मीदवार मुरली देवड़ा ने कई बॉन्डों, पीएमएस अकाउंट, स्ट्रक्चर्ड मार्केट प्रोडक्ट्स म्यूचुअल फंड तथा फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लांस में निवेश किया है.
उर्मिला मातोंडकरः अभिनेत्री से राजनीति की दुनिया में आई उर्मिला मातोंडकर मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स और म्यूचुअल फंड में 28.28 करोड़ रुपये, जबकि पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस में लगभग छह करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है.
जया प्रदाः उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा ने एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (अमर सिंह हैं प्रमोटर), कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एमसीएक्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश किया है.
राज बब्बरः फतेहपुर सिकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर ने आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स लिमिटेड में निवेश का खुलासा किया है.
वी. के. सिंहः केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह और उनकी पत्नी ने विभिन्न म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखा है.
शशि थरूर
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के वर्तमान सांसद और उम्मीदवार शशि थरूर अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा इक्विटी में निवेश किया है. इक्विटी में उन्होंने 36.8 फीसदी पैसा निवेश किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी कुल संपत्ति में से 2.8 फीसदी रियल एस्टेट में निवेश किया है.