
प्रयागराज झॉसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी निर्वाचन के लिए मतदान के पूर्व दिया गया प्रशिक्षण
कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में इलाहाबाद झॉसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी निर्वाचन के लिए मतदान कार्मिकों पीठासीन अधिकारियों मतदान अधिकारी प्रथम एवं माइक्रो आब्जर्बरों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के विभिन्न दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को कोविड.19 से सम्बन्धित एसओपी का पालन करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज जिला विकास अधिकारी विजय कुमारए सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण राकेश सिंह विकास पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।