कूड़ा प्रबंधन न होने से हाइवे पर डंप किया जाता है नगर का कचरा, टेण्डर के बावजूद नही करवा सके कूड़ा प्रबन्धन की व्यवस्था…

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। वर्षो पहले नगर पंचायत जरवल मे कूड़ा प्रबन्धन के लिए शासन ने लाखों रुपयो की स्वीकृति करके सूखे व गीले कचरे को एकत्रित करने के लिए यहाँ पर टेण्डर भी डलवाए थे पर अभी तक इस निकाय के जिम्मेदारो ने न तो उस पर अमल किया न ही नगर के कचरे के सूखे व गीले कचरे को कही बस्ती से बाहर फेकवाने की व्यवस्था की जिससे नगर का कचरा जरवल पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर ही निकाय प्रशासन के जिम्मेदार डलवा रहे।जिसकी दुर्गन्ध से पुलिस चौकी ही नही वहाँ नजदीक में दुकानदारों का जीना मुश्किल हो गया है। इस सम्बंध में इस निकाय के जिम्मेदार भी कुछ बोल पाने मे असमर्थ है। तो दूसरी तरफ निकाय प्रशासन सूखे व गीले कचरे को कागजो में फर्जी तरीके से खानापूरी कर विभागीय लोगो को भ्रामक रिपोर्ट भेज रहा है। जिससे नगर की स्वछता पर भी सवाल उठ रहा है। वैसे सूत्रों की माने तो पीएम के स्वच्छ भारत मिशन की यहाँ के जिम्मेदार केवल मजाक ही बनाए है जिससे शासन के पैसे का केवल दुरुपयोग ही हो रहा है।और कूड़ा प्रबन्धन की योजना खटाई मे तो पड़ ही चुकी है। कूड़ा प्रबंधन का पैसा है कहा या किस मद मे यह के निकाय प्रशासन ने खर्च कर डाला जिम्मेदार बताने से कन्नी ही काट रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें