लखनऊ : विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक विवेक पर गोली चलाने वाले आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने हत्या के इरादे से ही उस पर फायर किया था। लेकिन, अफसोस की बात तो ये है कि अफसर उसे बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने की मनगढ़ंत कहानी गढ़ते रहे। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विवेक की पूर्व सहकर्मी के बयान ने लखनऊ पुलिस के सफेद झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।
#VivekTiwari's post mortem report reveals that he died due to a gunshot on the left side of the chin
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2018
एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पूर्व सहकर्मी ने साफ कहा है कि जिस सिपाही ने विवेक की कार पर फायर किया था, वह डिवाइडर पर खड़ा था। मालूम हो कि गोमतीनगर विस्तार में जो डिवाइडर बने हैं, उनकी ऊंचाई करीब एक से डेढ़ फीट के आसपास है। डिवाइडर पर खड़े होने से सिपाही कार की ऊंचाई से अधिक ऊंचाई पर था। उसने सामने से आती हुई कार पर गोली चलाई जबकि उसकी जान को कोई खतरा नहीं था। इससे साफ है कि सिपाही ने विवेक की हत्या के इरादे से ही फायर किया था।
विवेक की सहकर्मी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सिपाही को कुचलने के प्रयास और सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने की थ्योरी की धज्जियां उड़ा दी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विवेक को लगी गोली ऊपर से नीचे की तरफ चलाई गई थी। पूर्व सहकर्मी का कहना है कि आरोपी सिपाही ने एक से डेढ़ फुट ऊंचे डिवाइडर पर खड़े होकर गोली मारी थी।
वहीं, पुलिस अफसर लगातार सिपाही के बचाव में लगे थे। पूर्व सहकर्मी के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस के अधिकारियों का सफेद झूठ सामने आ गया है। अब तक सिपाही को बचाने में जुटे लखनऊ और प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी कह रहे थे कि विवेक ने कार से सिपाही को कुचलने का प्रयास किया जिस पर उसने आत्मरक्षा में फायर कर दिया और गोली विवेक के चेहरे पर लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पूर्व सहकर्मी के बयान को पुष्ट कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विवेक पर चली गोली ऊपर से नीचे की दिशा में है। यानी फायर करने वाला व्यक्ति ऊंचाई पर खड़ा था। उसने सीधे निशाना नहीं साधा बल्कि फायर करते वक्त उसका हाथ नीचे की ओर झुका हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोली विवेक की ठोड़ी पर लगी और नीचे की तरफ जाकर गर्दन में फंस गई।