बारिश से बिजली आपूर्ति ठप्प, मुरादनगर में छाया अंधेरा हुई ब्लैक आऊट की स्थिति


भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। दोपहर से हो रही रिमझिम बारिश की बढ़ी ठंड ने लोगों को घरों के बिस्तर में कैद होने को मजबूर कर दिया। बारिश के चलते बिजली का फाल्ट होने सुबह से पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों को रोजमर्रा कार्यो के लिए पानी दिक्कतें आ रही है। वहीं बिजली की आपूर्ति नहीं होने से नगर में अंधेरा छाया है। तथा ब्लैक आऊट की स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि नगर में करीब 12 घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप्प है। जिसके चलते इनवेंटर की बैटरी डाउन हो गई। नगर में अंधेरा छाया गया। जिसके चलते लोगों को रोजमर्रा के कार्य अंधेरे में करने पड़ रहे हैं। तथा पानी की सप्लाई ठप्प हो चुकी है। लोगों को पानी की दिक्कत पैदा हो गई। अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते बिजली की अंडर ग्राउंड बिजली लाइन में फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। कर्मचारी फाल्ट को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही बिजली आपूर्ति चालू की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें