
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। सोमवार की देर रात्रि को तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। जिसके चलते पूरी रात बिजली गुल रही। 10 घण्टे के बाद दूसरे दिन आपूर्ति सुचारू हो सकी। रात भर बिजली के न आने से लोग खासे परेशान नजर आए।
सोमवार को सुबह से ही मौसम साफ था। पूरे दिन भीषण गर्मी पड़ी। वहीं रात्रि करीब साढ़े दस बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। मौसम में काले काले बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने लगी। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी होने लगी। तेज हवाओं के चलने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पूरी रात कस्बा व क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा। लोगों के बैंटरी, इन्वर्टर मोबाइल आदि भी डिस्चार्ज हो गए। रात भर बिजली के न आने से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज हवाओं के चलने से जगह जगह विद्युत तार एवं पोल भी टूट गए। मंगलवार की सुबह विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने टूटे हुए तारों को जोड़ा। जिसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी।