लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर सत्ता के नशे में अभी तक तो भारतीय जनता पार्टी के पुरुष विधायक ही बहक रहे थे, लेकिन एक महिला विधायक ने भी अपना अलग रंग दिखा दिया है। खीरी जिले की श्रीनगर विधानसभा की महिला विधायक मंजू त्यागी शनिवार को किसी बात को याद दिलाने को लेकर बीजेपी की महिला विधायक मंजू त्यागी व थाना फूलबेहड़ इंस्पेक्टर की आपस मे बेहस हो गई। बीजेपी विधायक मंजू त्यागी ने इंस्पेक्टर से कहा कि “तुम पागल के पागल रहिओ हिये से जूता निकाल कर चलाई का“ बीजेपी की महिला विधायक का यह ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसी बात को लेकर एसपी खीरी ने इंस्पेक्टर फूलबेहड़ को कोतवाली से हटा दिया।
मामला लखीमपुर खीरी जिले के श्रीनगर विधानसभा का है
खीरी जिले की श्रीनगर विधानसभा की महिला विधायक मंजू त्यागी और थाना फूलबेहड़ इंस्पेक्टर में फोन पर काफी नोकझोंक हो गई। महिला विधायक मंजू त्यागी इंस्पेक्टर फूलबेहड़ विद्यासागर दिवाकर को किसी काम की याद दिला रही थी। उस समय इंस्पेक्टर किसी तफ्तीश में थे। वह वायरल ऑडियो में कह रहे थे, कि में ततारपुर में हूं। इसके बाद भी विधायक कहती हैं, कि तुम पागल के पागल ही रहोगे यहीं से जूता निकाल कर तुम्हारे पर चलाएं क्या।
जूते वाली बात इंस्पेक्टर को नागवार गुजरी और उसने विधायका को पलट कर जवाब देना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि आप अपने शब्द वापस लीजिए मुझे 29 साल नौकरी करते हुए हो गए हैं। लेकिन ऐसे शब्द मुझसे किसी ने आज तक नहीं बोले है। विधायका भी इंस्पेक्टर से लगातार तू तू मैं मैं करती रही। काफी देर तक फोन पर दोनों लोगों में नोकझोंक चलती रही। इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं अपना आत्मसम्मान बेचकर नौकरी नहीं कर पाऊंगा। दूसरी तरफ विधायका कह रही थी कि आप सरकार के आदमी हैं। और मैं भी सरकार का काम कर रही हूं। इस पर इंस्पेक्टर दिवाकर ने कहा कि आप पब्लिक प्लेस में खुलेआम मेरी बेज्जती करती हैं। यह में सहन नहीं कर पाऊंगा, फोन पर हो रही बातों को थाना फूलबेहड़ इंस्पेक्टर ने कॉल रिकॉर्ड कर लिया। वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर दिवाकर ने विधायिका से यह भी कहा कि मैंने आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर लिया है और अब मैं हाई कोर्ट जाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने बोला कि में ऐसी नौकरी नहीं कर पाऊंगा, जिसमें आत्मसम्मान बेचना पड़े। उधर विधायका भी बराबर इंस्पेक्टर से उलझी रही।
विधायका का बयान
विधायक का मंजू त्यागी ने सफाई दी है कि वह हमारा अच्छा इंस्पेक्टर था अगर कोई गलती करता है तो उसको समझाया जाता है। में कार्यकर्ता का सम्मान करती हूं और उसके आगे कोई समझौता नहीं कर सकती हूं।
पूरे मामले के बारे में पता चलने पर एसपी रामलाल वर्मा ने इंस्पेक्टर फूलबेहड़ दिवाकर को कोतवाली से हटा दिया है। फिलहाल इंस्पेक्टर दिवाकर ने अपना सीयूजी और पर्सनल नंबर उठाना बंद कर दिया है।
यह हुई बातचीत
मंजू त्यागी, बीजेपी विधायक: कहां हो?
इन्स्पेक्टर: तफ्तीश करने आया था
विधायक: यह कह रहे थे कि बसहा और राजापुर का जो मैटर है वह बूढ़ा वाला, तुम जानते नहीं होगे अभी कह दो कि हमको पता नहीं
इन्स्पेक्टर: राजापुर वाला
विधायक: राजापुर और बसहा वाला
इन्स्पेक्टर: सिसैया का
विधायक: विश्वराज जी है जिसमें इन्वॉल्व
इन्स्पेक्टर: सिसैया वाला
विधायक: हां
इन्स्पेक्टर: सिसैयावाला, जिसमें आज संजय आए थे वह तो नहीं हैं, महिला का जो झगड़ा हुआ था
विधायक: तुम पागल के पागल ही रहोगे क्या, यहीं से जूता निकालकर चलाएं क्या, तुम हमसे पूछते रहते हो कि ये कौन सा मैटर है, तुम क्या करते हो
इन्स्पेक्टर: आपने शब्द क्या कहा है मुझसे पहले यह बता दो
विधायक: दिवाकर तुम क्यों नहीं समझते हो
इन्स्पेक्टर: मैं आपसे उम्र में कितना बड़ा हूं
विधायक: बड़े हो तो कुछ मालूम नहीं होगा क्या
इन्स्पेक्टर: आप अपनी भाषा सही करो, मैं ऐसी नौकरी नहीं करना चाहता, आप अभी हटवा दो मैं हट जाऊंगा
इस बातचीत के बाद विधायक मंजू त्यागी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने इन्स्पेक्टर दिवाकर से फोन पर कहा, ‘यह बताओ तुम हमारी बेइज्जती कराके सही रह पाओगे।’ इस पर इन्स्पेक्टर ने कहा कि 29 साल की नौकरी हो गई है। मैं ऐसी नौकरी कभी नहीं करता हूं।’
विधायक: 29 साल में तुम कर क्या रहे थे, यह बताओ
इन्स्पेक्टर: यह शब्द मेरे पिता ने भी नहीं कहा होगा, मैं ऐसी नौकरी नहीं करता
विधायक: नौकरी नहीं करते तो क्या करते हो, मेरी सरकार की बेइज्जती न कराओ
इन्स्पेक्टर: अगर आप हटेंगी तो मैं हाई कोर्ट जाऊंगा, आप मेरी बच्ची के बराबर हो, इस तरह से बातचीत करेंगी मुझसे
विधायक: बच्ची के बराबर हैं तो यह नहीं है कि सरकार की बेइज्जती कराओगे
इन्स्पेक्टर: आप मुझसे सीधे कहतीं कि विश्वराज वाला मैटर निपटाओ
विधायक: मैंने कहा विश्वराज वाला तो तुमने कहा कौन सा विश्वराज वाला…
इन्स्पेक्टर बोले- दो पैसे की पब्लिक के सामने ऐसे बात
इस पूरी बातचीत में इन्स्पेक्टर ने आगे कहा, ‘दो पैसे की पब्लिक के सामने इस तरह से बात करेंगी मुझसे आप।’ विधायक ने कहा, ‘मैं पब्लिक को कह रही हूं कुछ तो तुम अपने ऊपर क्यों ला रहे हो।’ इस पर इन्स्पेक्टर ने कहा, ‘आपने मेरे लिए कहा है, मेरे पास रिकॉर्ड है सबकुछ।’ ऑडियो क्लिप के मुताबिक, मंजू त्यागी ने कहा, ‘मैं किसी को कह रही हूं तो रिकॉर्डिंग की धमकी मुझे मत दो।’ विधायिका ने कहा, ‘मैं अगर खड़ी हो जाऊं तो विधानसभा का 51 फीसदी आदमी मेरे साथ खड़ा होगा। हमको समझाकर नहीं रह पाओगे…तुम्हें सरकार का काम करना है, सरकार के नीचे रहना है।’ जवाब में इन्स्पेक्टर ने कहा, ‘सरकार का जो काम जायज होगा वही हो पाएगा।’