उद्धव के राममंदिर निर्माण मुद्दे को विपक्ष ने बताया नौटंकी, बोली ये बड़ी बात….

मुंबई, अयोद्धा में रामलला का दर्शन करने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की ओर से राममंदिर न बनाए जाने पर आगामी सरकार न बनने संबंधी बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विपक्ष ने उद्धव ठाकरे को ललकारते हुए कहा है कि वह सत्ता छोडऩे की तारीख पहले बताएं।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/25/ayodhya-ram-mandir-vishwa-hindu-parishad-vhp-dharma-sabha-live-news/

स्वाभिमानी शेतकरी (किसान)संगठन के नेता सुबोध मोहिते ने कहा कि आज देश में हर दिन ४० किसान आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्र व राज्य में सत्ता में रहने वाली शिवसेना ने कभी भी किसानों की आत्महत्या पर इस तरह की भूमिका नहीं अपनाई है। पिछले 4 साल से शिवसेना ने कभी भी राममंदिर का नाम नहीं लिया था, अब वह राममंदिर की तारीख पूछ रही है। पहले शिवसेना को सत्ता छोडऩे की तारीख बताना चाहिए। शिवसेना को कहना चाहिए कि अमुक तारीख तक अगर सरकार ने राममंदिर के लिए अध्यादेश नहीं लाए तो हम सत्ता से हट जाएंगे।

Image result for पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवसेना संभ्रम भूमिका में है। उसे समझ में ही नहीं आ रहा है कि विकास तो हुआ नहीं है,फिर अगले चुनाव में राममंदिर का मुद्दा उठाकर ही चुनाव जीता जा सकता है। इसीलिए धार्मिक धु्रवीकरण का सहारा शिवसेना ले रही है।

महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र इस समय सूखे की चपेट में है। मराठवाड़ा , पश्चिम महाराष्ट्र , खानदेश में सूखे से लोग परेशान हैं, लेकिन सत्ता शामिल शिवसेना राममंदिर के नाम पर अयोद्धा में रामलला का दर्शन कर रही है। इससे महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त लोगों की समस्याएं हल नहीं होने वाली है। सही अर्थों में अगर उद्धव ठाकरे रामभक्त हैं तो उन्हें इसी मुद्दे पर सत्ता से अलग हो जाना चाहिए।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/25/ram-temple-case-goddess-rams-highest-statue-to-be-found-in-ayodhya-news/

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/25/uddhav-thackeray-in-ayodhya-news/

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का रामलला का दर्शन सिर्फ दिखावा है , नौटंकी है। शिवसेना में सत्ता छोडऩे की हिम्मत नहीं है, सब कुछ वोट की राजनीति के लिए कर रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें