क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने भारत के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारत के पहली पारी में 358 रन के स्कोर के जवाब में सीए एकादश ने 544 रन बनाए। विकेटों के लिए संघर्ष करते गेंदबाजों को आराम देने के लिए कप्तान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाए। इस दौरान मैच के चौथे और आखिरी दिन उनके हाथ एक बड़ा विकेट भी लग गया जिसका जश्न उन्होंने बड़े ही जोशीले अंदाज में मनाया।
https://www.instagram.com/p/BqzHzG2Azjh/?utm_source=ig_embed
अभ्यास मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने दो ओवर गेंदबाजी की थी
ऐसे में शनिवार को विराट कोहली ने एक बार फिर गेंद अपने हाथों में रखकर अपनी मीडियम पेस गेंदों का जलवा दिखाया। इस दौरान 30 वर्षीय खिलाड़ी ने एक महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया। उन्होंने मैच में शतक जड़ने वाले हैरी नील्सन को कैच आउट कराकर पवेलियन वापस भेजा। नील्सन ने 100 रन बनाए।
A priceless reaction from India captain @imVkohli as he picks up a rare wicket 😂 https://t.co/JMMimFVbEr #CAXIvIND pic.twitter.com/TM6FormmYf
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2018