
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/लावड़। क्षेत्र के चिंदोड़ी गांव में चकबंदी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की लापरवाही से कभी भी गांव में बड़ी घटना हो सकती है। रविवार सुबह ग्राम प्रधान ने बिना किसी सरकारी आदेश के सैक्टर नंबर 12, 17 व 18 में ट्रैक्टर चलवा दिया, जबकि चकबंदी अधिकारियों के द्वारा अभी तक किसी भी किसान को भूमि का कब्जा नहीं दिया गया है। ना ही कोई इस तरह कोई सैक्टर जोत सकता है।ग्राम प्रधान द्वारा जोती गई भूमि की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ग्राम प्रधान की आवाज भी सुनाई दे रही है। ग्राम प्रधान किसी अन्य युवक को कह रहे हैं कि बाबा ये गन्ने भी कटवा दो, इसे भी अभी जुतवा दूंगा। इस तरह ग्राम प्रधान अपनी दबंगई के आधार पर बिना किसी आदेश के खेत जोत रहे हैं। कुछ छोटे किसान दबी आवाज में नाम ना छापने की बात कर बता रहे हैं। ग्राम प्रधान की वजह से वो बहुत परेशान हैं, जबरन हमारा नुकसान करा रहा है। जब इस संबंध में सीओ चकबंदी पवन सिद्धू से बात की गई तो उन्होंने बताया, अभी तक किसी भी किसान को भूमि जोतने का आदेश नहीं है। उन्होंने कहा, अगर शिकायत आती है तो ट्रैक्टर चलवाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।














