संत रविदास जी के छटी उत्सव पर प्रशाद किया गया वितरित

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। संत रविदास जी महाराज
की छटी उत्सव पर गढ़ी मलूक नंबर दो के बाहर श्री गुरु रविदसिया धर्म प्रचार सेवा समिति की और से भगत तीर्थ पाल रविदसिया व वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम गौतम प्रधान नाथीराम एडवोकेट व अन्य समाजसेवियों की और से आलू पूड़ी हलवे का प्रशाद वितिरित किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने गुरु जी का प्रशाद ग्रहण किया वहीं प्रशाद वितरण करने में शुभम बर्मन, आशू बर्मन ,अजीत सिंह, राम सिंह, राजकुमार कंछल , एडवोकेट मोहकम,उमेश गौतम , सिंह अभिषेक आदि लोग़ मौजूद रहें

खबरें और भी हैं...