दिल्ली : राजनीतिक रणनीतिकार से सामाजिक कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को पटना में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी में अपनी राजनीतिक पार्टी जन सुराज पार्टी की शुरुआत की। लॉन्च से पहले उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से जय बिहार का नारा लगाने को कहा ताकि यह नारा उन राज्यों तक पहुंचे जहां राज्य के लोगों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जा रही है।
शांत किशोर ने कहा, “आप सभी को इतनी जोर से ‘जय बिहार’ कहना चाहिए कि कोई आपको और आपके बच्चों को ‘बिहारी’ न कहे और यह गाली जैसा लगे। आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए। यह बंगाल तक पहुंचनी चाहिए, जहां बिहार के छात्रों को पीटा गया। यह तमिलनाडु, दिल्ली और बॉम्बे तक पहुंचनी चाहिए, जहां भी बिहारी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई।”
उनकी यह टिप्पणी बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने आए दो युवकों को परेशान करने के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद आई है। जन सुराज एक अभियान के रूप में शुरू हुआ जिसके तहत प्रशांत किशोर ने बिहार के हजारों लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा।