CM नीतीश के बयानों पर आगबबूला हुए प्रशांत, बोले- बढ़ती उम्र के साथ ये बोलते कुछ हैं और करते कुछ

बिहार के CM नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। शनिवार को नीतीश ने PK पर भाजपा एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया तो प्रशांत ने भी अगले दिन पलटवार कर दिया है। प्रशांत ने कहा- अब नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, जिसकी वजह से वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ।

नीतीश की इन बातों से खफा हुए PK

पहली बात: नीतीश कुमार पुरानी बातों को याद करते हुए शनिवार को कहा कि प्रशांत मेरे साथ रहते थे, मेरे साथ खाते पीते थे, मेरे घर में रहते थे लेकिन, अब वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।

दूसरी बात: बिहार के CM ने कहा था कि शायद प्रशांत किशोर चाहते हैं कि केंद्र में कोई जगह मिल जाए। प्रशांत किशोर से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैंने कभी उनको मिलने के लिए नहीं बुलाया है, वह खुद मिलने आते रहे है।

तीसरी ओर सबसे चुभने वाली बात: नीतीश ने शुक्रवार को PK पर बड़ा दावा किया था। कहा था कि एक मीटिंग में PK ने मुझसे आकर JDU को कांग्रेस में मर्ज करने के लिए कह दिया था। वह बिल्कुल पॉलिटिकल व्यक्ति नहीं है। उनको राजनीति की समझ नहीं है। अब वह बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और बीजेपी के लिए ही कैंपेन कर रहे हैं।

किशोर ने कहा- डर रहे हैं नीतीश

जन सुराज पदयात्रा से वीडियो जारी कर PK ने कहा- नई सरकार बनने के बाद से नीतीश को कुछ समझ नहीं आ रहा है। उनके पास जो लोग हैं, उन पर भी वे भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए नीतीश को अलग-थलग पड़ने का डर सता रहा है। भाजपा एजेंडे पर PK ने कहा कि अगर मैं भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा होता तो मैं कांग्रेस को मजबूत करने की बात क्यों करता?

PK ने ट्वीट में लिखा- मैं मानवता को क्या मुंह दिखलाऊंगा

13 सितंबर को पटना में नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर प्रशांत मिलने पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब ढाई घंटे तक चली मीटिंग का एजेंडा अब तक सीक्रेट है। मुलाकात के बाद PK ने दिनकर की कविता ट्वीट किया- ‘तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा। आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें